प्रतियोगिता में 4 बालिकाओं ने गोल्ड, 3 ने सिल्वर और 7 ने कास्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ। स्मार्ट हलचल/पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़ की बालिकाओं ने जिला स्तरीय 68वीं जुड़ो / कराटे प्रतियोगिता में चौदह अलग-अलग पदक प्राप्त कर पूरे टोंक जिले में अलीगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़ की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका और जूडो / कराटे की कोच रीना पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया की 68वीं जिला स्तरीय जुड़ो / कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय की 14 बालिकाओं ने भाग लिया, जिसमें से कठिन प्रतिस्पर्धा करते हुए 4 बालिकाओं ने गोल्ड, 3 ने सिल्वर और 7 बालिकाओं ने कास्य पदक प्राप्त किया हैं। इसके अतिरिक्त 19 वर्ष आयु वर्ग जूडो में सबसे अधिक पदक प्राप्त कर जिला चैम्पीयनशिप पर भी कब्ज़ा किया हैं, विद्यालय की स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली चार छात्राओं में शेम्पू मीना, सलोनी धावरी, प्रियंका मीना और मनचेता गुर्जर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन भी हुआ हैं, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात हैं। विद्यालय की बालिकाओं की इस उपलब्धि के लिए बालिकाओं को प्रधानाचार्य मनीषा मीना, उप प्रधानाचार्य सरफराज खान, अध्यापिका सरोज जैन, अर्चना गौतम, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीना, निजी शिक्षण संस्था के जिला उपाध्यक्ष शिक्षाविद महेश त्रिपाठी, बनेठा स्कूल के नोडल पीईईओ संजय महावर, नवाचारी शिक्षक और कवि हंसराज तंवर, महिला चेतना मंडल अध्यक्ष निवेदिता शर्मा, सोप ग्राम सहकारी समिति की अध्यक्ष मधुबाला शर्मा सहित ब्लॉक के कई गणमान्य लोगों ने सफलता हासिल करने वाली बालिकाओं को बधाईयां प्रेषित की हैं, बालिकाओं ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी शारीरिक शिक्षिका और प्रधानाचार्य को दिया हैं।