Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़तुरकिया कलां व तुरकड़ी ने जीता जिला स्तरीय खो - खो स्पर्धा...

तुरकिया कलां व तुरकड़ी ने जीता जिला स्तरीय खो – खो स्पर्धा का खिताब

बन्शीलाल धाकड़ 

विजेताओं को पुरस्कार के साथ भुरकिया कलां में खो – खो स्पर्धा का समापन हुआ, विकास कार्यों के लिए 12 लाख रुपये की घोषणा हुई

बड़ीसादड़ी।स्मार्ट हलचल/कोई चलता पद चिन्हों पर, तो कोई पद चिन्ह बनाता है। बस वही सूरमा वीर पुरुष, जो दुनिया में पूजा जाता है। यह प्रेरणादाई पंक्तियां 68 वीं जिला स्तरीय खो-खों छात्र छात्रा 14 वर्ष स्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक ने भुरकिया कलां में कही। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमें परिंदो की तरह हौसलों के उड़ान सिखाता है। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री दक ने कहा कि विकास की गंगा में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। इस मौके पर मंत्री दक ने सरकार की कई विकास योजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान नंदलाल मेनारिया ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उप प्रधान रामचंद्र जोशी ने खेलों को शारीरिक विकास से जोड़ा। मुख्य निर्णायक कैलाश चंद्र मालू एवं सहायक मुख्य निर्णायक लक्ष्मण दास वैष्णव ने बताया कि छात्र वर्ग में तुरकिया कलां व छात्रा वर्ग में तुरकड़ी ने खो – खो का खिताब जीत लिया। वहीं छात्र वर्ग में उप विजेता आयोजक विद्यालय भुरकिया कलां की टीम रही। इसी तरह छात्रा वर्ग में हनुमान मंगरी की टीम उप विजेता रही। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक भी प्रदान किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री गौतम दक ने पुलिया पर सीसी बनवाने, 2 लाख रुपये रास्ता मरम्मत के लिए ग्रेवल व आंगनबाड़ी भवन बनवाने की घोषणा की। इसी तरह मंत्री दक के सानिध्य में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रवि मेनारिया ने जिला प्रमुख की ओर से स्कूल बांउड्री के लिए 5 लाख रुपये व प्रधान नंद लाल मेनारिया ने स्कूल बाउंड्री के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। विद्यालय की सबसे बड़ी भामाशाह गीता कुंवर चारण का सम्मान करने के लिए मंत्री दक सादगी का परिचय देते हुए स्वयं मंच से नीचे उतर गये। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान नंद लाल मेनारिया, उप प्रधान रामचंद्र जोशी, पूर्व प्रधान फूलचंद धाकड़, मुकेश खटीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशन सिंह चारण, सरपंच राजकुमार जाट, सीबीईओ लक्ष्मीकांत चौबीसा, कमल टांक, मुकेश मीणा, ईश्वरलाल धाकड़, गुलाब सिंह, भेरूसिंह मीणा व मुकेश सुथार आदि थे। शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक तिलकेश आचार्य व शारीरिक शिक्षक पारस टेलर ने जिला स्तर पर विजेता रही दोनों टीमों को 2200 रुपये व उप विजेता टीमों को 1000 रुपये प्रदान किये। दोनों ही खेल प्रेमियों ने जिले की टीम छात्र एवं छात्रा वर्ग में राज्य स्तर पर विजेता रहने पर प्रत्येक को 11000 रुपये व राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी को 2500 प्रत्येक को देने की घोषणा भी की है। प्रधाध्यापक रणजीत राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार जताया। इस प्रतियोगिता में 118 टीमों के 1416 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कृष्णार्जुन पार्थभक्ति ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES