शशिकांत शर्मा
भरतपुर|स्मार्ट हलचल|श्री हरिदत्त डिग्री कॉलेज टेक्नोलॉजी पार्क, सेवर,भरतपुर में राजनस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले जिला स्तरीय निपुण रेंजर प्रशिक्षण शिविर को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर
कार्यशाला में सहायक स्टेट कमिश्नर राजस्थान डॉ.आलोक शर्मा ने स्काउट एवं गाइड आंदोलन के उद्वेश्य, नियमों एवं सामाजिक उपयोगता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि स्काउट-गाइड युवाओं में अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त, भरतपुर मंडल गिर्राज गर्ग भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्काउट-गाइड की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।कार्यक्रम में डॉ. रमेश कुमार गर्ग, सहायक लीडर ट्रेनर, झालावाड़ ने छात्र-छात्राओं को स्काउट एवं गाइड गतिविधियों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण शिविर के महत्व को समझाया। वहीं ट्रेनर काउंसलर भरतपुर विनोद अवस्थी ने प्रशिक्षण से संबंधित व्यावहारिक जानकारी साझा की। कार्यशाला में प्राचार्या डॉ. संजू शर्मा, डॉं.नीलम सिंह, डॉ. नीता माथुर, डॉ. राजकमल दिवाकर, मीरा शर्मा, अशोक सर, राममोहन सर एवं महेन्द्र सर की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने आगामी निपुण रेंजर प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यशाला के अंत में छात्र-छात्राओं में स्काउट-गाइड के प्रति उत्साह एवं जागरुकता देखने को मिली तथा उन्होंने शिविर में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।


