बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला स्तरीय पंच गौरव समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य स्तर से स्वीकृत बजट को नियत मद एवं दिशा निर्देशानुसार समयबद्धता के साथ व्यय किया जाएं।उन्होंने पंच गौरव कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में गहन चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंच गौरव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार करवाया जावें। वन विभाग द्वारा रामगढ विषधारी के रमणीय स्थलों की डाॅक्यूमेंट्री तैयार कर सोशल मीडिया पर उसे प्रचारित करें। रामगढ किले का जीर्णोद्धार करवाया जावें। जिले के सेण्ड स्टोन का व्यापक प्रचार प्रसार हों।
बैठक में सदस्य सचिव उपनिदेशक सांख्यिकी विभाग पूनम ढाका, जिला कोषाधिकारी चित्रा सिंह, खेल अधिकारी हर्षवर्धन सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि कौशल कुमार सोमाणी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज, सहायक वन संरक्षक नवीन नारनिया, सांख्यिकी निरीक्षक विकास सिंह हाडा आदि मौजूद रहें।


