Homeराजस्थानअलवरजिला स्तरीय जनसुनवाई शिविर में आमजन की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविर में आमजन की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

मनोज खंडेलवाल

दौसा, 16 जनवरी। स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई योजना के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं संपर्क समाधान शिविर का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में डीओआईटी केंद्र में किया गया। इस शिविर में जनहित से जुड़ी समस्याओं को सुनते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में सार्वजनिक रास्तों और चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, छात्रवृत्ति वितरण, विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने तथा नगर परिषद से संबंधित समस्याओं सहित विभिन्न विषयों पर प्राप्त परिवेदनाओं का समाधान किया गया। इस दौरान कुल 38 परिवेदनाओं पर कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने प्रत्येक परिवेदनाकर्ता की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की और शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट मनमोहन मीणा, उपखंड अधिकारी दौसा मूलचंद लूणिया, नगर परिषद आयुक्त कमलेश कुमार मीणा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार मीणा, एसई विद्युत, एसई पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, उपखंड स्तर पर ब्लॉक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। जनसुनवाई शिविर में प्रशासन की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई ने आमजन के विश्वास को मजबूत किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES