करौली-स्मार्ट हलचल/राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार जिला स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन आज स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली में हुआ। शिक्षकों के लिए आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। छ: अलग-अलग विधाएं जिनमें गायन,बादन,अध्यापन एवं अधिगम सामग्री निर्माण प्रमुख थी। इन अध्यापको ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मुक्त जिला शिक्षा अधिकारी करौली इंद्रेश कुमार तिवाडी,विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाइट प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुमार शर्मा रहे।कार्यक्रम के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार मीणा की उपस्थित रही।कार्यक्रम का उद्घाटन मां शारदे के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुआ।और लोक एवं शास्त्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें शिक्षकों ने संगीत के रंग बिखेरे कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका के रूप में सुरेंद्र कुमार शुक्ला व्याख्याता,हरि चरण मीणा व्याख्याता,परशुराम मीणा व्याख्याता,अशोक कुमार मीणा(संगीत अध्यापक केंद्रीय विद्यालय करौली),मनोज कुमार मीणा (व०अ०) और मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंद साहाय प्रजापत ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के समेकित परिणाम इस प्रकार रहे:- संगीत गायन शास्त्रीय में प्रथम स्थान पर दिनेश सिंह राघव मॉडल स्कूल करौली,पारंपरिक लोक संगीत गायन में मीना राजश्री मॉडल स्कूल करौली,शास्त्रीय वादन संगीत में परशुराम मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलाटी, पारंपरिक लोक संगीत गायन में हरीचरण मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघानिया, शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण में राजेश कुमार मीणा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली,अध्यापन प्रतियोगिता में अमित कुमार शर्मा मॉडल स्कूल करौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इन छ: विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त अध्यापक राज्य स्तर पर अब जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।