Homeराजस्थानकोटा-बूंदीऊर्जा राज्‍यमंत्री ने किया जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान का...

ऊर्जा राज्‍यमंत्री ने किया जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान का शुभारम्भ

‘नो हेलमेट-नो एंट्री’ पोस्टर का किया विमोचन

बूंदी- स्मार्ट हलचल|ऊर्जा राज्‍यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान का आगाज किया। उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान राज्‍यमंत्री ने ‘नो हेलमेट-नो एंट्री’ एवं ‘नो सीट बेल्ट-नो एंट्री’ पोस्टर का विमोचन किया और मौके पर हेलमेट भी वितरित किए।

कार्यक्रम में ऊर्जा राज्‍यमंत्री ने आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना रहित राष्ट्र निर्माण के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। इसके बाद शहर के मुख्य मार्गों से एक वाहन रैली निकाली गई, जिसमें परिवहन और पुलिस विभाग के कार्मिक शामिल हुए।

कार्यक्रम में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आमजन से अपील की कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए आगे आएं। सरकार की ‘राहवीर योजना’ का लाभ उठाएं, जिसमें मददगार को पुरस्कृत किया जाता है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि लोग चालान कार्यवाही से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने बताया कि अभियान के दौरान जिले की सड़कों पर चिह्नित ‘ब्लैक स्पॉट’ (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) को दुरुस्त किया जाएगा।

कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, जिलाध्‍यक्ष रामेश्‍वर मीणा, केशवरायपाटन की पूर्व विधायक चन्‍द्रकांता मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, पूर्व नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर रामकिशोर मीणा, जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, कार्यवाहक डीटीओ धर्मपाल गुर्जर, परिवहन निरीक्षक हंसराज मीणा और ट्रैफिक इंचार्ज बहादुर सिंह गौड़ सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES