स्मार्ट हलचल|जिला स्तरीय और रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली में किया गया।प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत ने बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण
परिषदउदयपुर,एनसीईपी,एनसीईआरटी नई दिल्ली के निर्देशानुसार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सुबह के सत्र में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत,अनीता मीणा उप प्रधानाचार्य,मुकेश कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि रोल प्ले प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली के ग्रुप परी गुप्ता,परी मित्तल,अंजू जाटव,संजना जाटव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लोक नृत्य प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय करौली के ग्रुप गीतिका सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।लोक नृत्य में द्वितीय स्थान आरती जाटव,वैष्णवी,कोमल स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली ने प्राप्त किया।इन सभी विद्यार्थीयों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।ये सभी विद्यार्थी राज्य स्तर पर करौली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।निर्णायक के रूप में मनीषा पूनिया,सपना मीणा, प्रियंका,चंद्रशेखर आदि उपस्थित रहे।मंच संचालन राजेश कुमार मीना ने किया।


