Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजिला स्तरीय कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य आयोजन

जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य आयोजन

बून्दी- स्मार्ट हलचल/राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशन में जिला स्तरीय कौशल प्रादर्श प्रतियोगिता 2024-25 का सफल आयोजन शगुन मैरिज गार्डन, बूंदी में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरोज अग्रवाल सभापति नगर परिषद बूंदी थीं, अध्यक्षता एपीसी दलीप सिंह गुर्जर ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों, निर्णायकगण, सम्मानित शिक्षकों और व्यावसायिक प्रशिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुनीता कटारा ने किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमावत, राजेश मीणा, बद्रीलाल शर्मा तथा राजेश चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार नागर ने प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में व्यावसायिक शिक्षा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जिले में 102 विद्यालयों में 12 ट्रेड्स संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें 7823 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। पिछले सत्र में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसमें आईटी, सिक्योरिटी और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इस वर्ष प्रतियोगिता में 36 विद्यालयों के 59 विद्यार्थियों, 50 शिक्षक तथा व्यावसायिक प्रशिक्षकों सहित कुल 130 व्यक्तियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने 9 प्रमुख ट्रेड्स आईटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, हेल्थकेयर, बीएफएसआई, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, रिटेल, सिक्योरिटी, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी और एग्रीकल्चर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन संजय मीणा प्रवक्ता, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, बूंदी, गुड्डी मीणा प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रजवास, श्वेता गौतम प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देईखेड़ा और रामेश्वर लाल मीणा प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बड़ानयागांव द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि सरोज अग्रवाल ने अपने उध्बोधन में कहा कि “व्यावसायिक शिक्षा आज की आवश्यकता है, जो युवाओं को रोजगारोन्मुखी बना सकती है।” अध्यक्षता कर रहे दलीप सिंह गुर्जर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना की और विद्यार्थियों को अपने कौशल को और अधिक निखारने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में एग्रीकल्चर ट्रेड मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोर के शीतल वर्मा,
ब्यूटी एंड वैलनेस में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर की अदिति मीणा,
बीएफएसआई में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयस्थल की अंजू गोचर, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलोर के लखन बैरागी, हेल्थ केयर ट्रेड में पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनवा की महिमा नागर, आईटी ट्रेड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबी के संजू जाटव, रिटेल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा के रौनक, सिक्योरिटी ट्रेड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबी के मंगल सिंह, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठीकरदा के पंकज रैगर विजेता रहे। यह प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राएं दिनांक 4 फरवरी 2025 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर में सहभागिता करेंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने में एडीपीसी की युवा और ऊर्जावान टीम, विद्यालयों के शिक्षक, व्यावसायिक प्रशिक्षक और अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।
यह भव्य आयोजन न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक रहा बल्कि व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नई दिशा भी प्रदान की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES