अजीम खान चिनायटा
करौली -स्मार्ट हलचल|जिले में संचालित व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय स्किल एग्जिबीशन कम कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता का आयोजन आज भंवर विलास मैरिज गार्डन, करौली में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्वेश कुमार गुप्ता एडीपीसी समसा करौली
ने किया। इस अवसर पर केशर सिंह नरूका ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
समसा करौली के कार्यक्रम अधिकारी मेघराम मीना ने बताया कि जिले में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के करीब 97 विद्यालयों के लगभग 121 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने अपनी,- अपनी ट्रेड के मॉडलों का प्रदर्शन किया। अलग – अलग ट्रेडों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक कुमार सैनी ने किया।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी राज्य स्तरीय स्किल एग्जिबीशन कम कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता में जयपुर में भाग लेंगे।
इस गतिविधि में व्यावसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों, कौशल मित्रों तथा व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सर्वेश कुमार गुप्ता, एडीपीसी, मेघराम मीना, कार्यक्रम अधिकारी, रणजीत मीना, अशोक कुमार सैनी, घनश्याम मीना, राजकुमार ओझा, आदि उपस्थित रहे।













