नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/कस्बे स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में तीसरे दिन खो-खो, बास्केटबॉल व हैंडबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें 17 वर्षीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सेंट मेरी दौसा ने फ्रेम इंटरनेशनल दौसा को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो 19 वर्षीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में रेलवे स्कूल बांदीकुई ने फ्रेम इंटरनेशनल दौसा को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 19 वर्षीय खो खो का मैच पुरोहितों का बास व ठेकड़ा के बीच खेला गया। जिसमें पुरोहितों के बास की टीम विजय रही। वही 17 वर्षीय खो खो प्रतियोगिता में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोल की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालाहेडी विजेता रही।
वही खेलकूद प्रतियोगिता के कोच ने इस मौके पर कहा है कि जितने वालो को शुभकामनाएं और हारने वालो को कहा है कि जिदंगी मे हार भी जरूरी है जिससे हम अगली तैयारी पूरे जोश के साथ करने का मौका मिलता है जिसमें निश्चित ही सफलता मिलती है इसलिए हार कर निराश नहीं होवे बल्कि आप सबक लेकर जाए कि किन खामियों की वजह से आपको हार का सामना करना पडा है
इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीन लता, बबली राम, लक्ष्मण मीणा, अवधेश अग्रवाल, मिथलेश गर्ग, सीमा मीणा, सोनम, अशोक कुमार, मोहन लाल, लक्ष्मी नारायण, ललिता गुप्ता, अंजूलता शर्मा, विनीता कुमारी, अमरलता, उर्वशी गुप्ता, शारीरिक शिक्षिका ममता शर्मा, बृजेश शर्मा, सुमित खंडेलवाल, लीलू राम, प्रकाश मीणा, जल सिंह सैनी, बाबूलाल, कमलेश शर्मा, लक्ष्मी बाई मीणा सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।