पेसवानी
स्मार्ट हलचल|शाहपुरा के स्विमिंग पूल पर आरंभ हुई 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन राउप्रावि वार्ड नंबर 6 के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन में विभिन्न श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने जल कौशल का बेहतरीन परिचय दिया।
प्रतियोगिता के संयोजक बजरंग लाल आचार्य तथा आयोजक प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश वैष्णव ने बताया कि 200 मीटर फ्री स्टाइल बालक वर्ग में विश्व प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तन्मय चैधरी द्वितीय स्थान पर रहे जबकि वैभव माली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में ऊर्जा प्रसाद ने प्रथम स्थान हासिल किया, इशिका यादव द्वितीय स्थान पर रहीं और कनिष्का चैहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, 200 मीटर बटरफ्लाई बालक वर्ग में राजवीर दहिया ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। आसाराम जाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और रामराज धाकड़ तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अवंतिका ओझा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, खुशी धाकड़ द्वितीय स्थान पर रहीं जबकि अंजलि कहार ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बालक वर्ग में अकील खान कायमखानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। आफताब कायमखानी ने द्वितीय स्थान हासिल किया और देव प्रकाश गुर्जर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सोनू मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनीशा भंडारी द्वितीय स्थान पर रहीं और लक्षिता बैरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज पहले दिन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साह व उमंग देखते ही बन रहा था। प्रत्येक प्रतियोगी ने पूरी लगन से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।