जाटव बस्ती बगीची में हुआ बैठक का हुआ आयोजन
हिंडौन सिटी। स्मार्ट हलचल|हिंडौन सिटी की जाटव बस्ती बगीची में जाटव समाज की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जाटव समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत फूलसिंह गुरुजी ने की। बैठक का मंच संचालन सतीश कुमार गागर ने किया।इस दौरान सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी तारा चंद जाटव ने कहा कि जाटव समान का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुशासन का होना अति आवश्यक है और कार्यक्रम की रुपरेखा लिखित रूप में तैयार होनी चाहिए।
मदन मोहन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12वीं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों का, आईआईटी एवं नीट, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने वाले सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। अगली बैठक का आयोजन 22 जून को किया जायेगा । जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह की तारीख एवं कार्यकारणी का गठन किया जायेगा।
इस अवसर पर फूलसिंह गुरुजी, ताराचंद जाटव, देवीसिंह, जगदीश भगत, अमर सिंह बाबा, भरत बाबा, छल्लेश्वर हिंडोनिया ,नेमीचंद , समय सिंह फोजी, शेरसिंह, रिंकू खैड़ी हैवत, स्वरूप लाल, सुरेश बनकी,सुगर लाल ढिंढोरा, राजेंद्र जैन, मदन मोहन भास्कर सहित जाटव समाज के सभी लोग मौजूद रहे ।


