स्मार्ट हलचल टोंक/नौवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में मालपुरा के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ ललिता वर्मा जिला स्तर पर प्रथम विजेता रही है।यह अभियान 26 नवम्बर से चलकर 25 दिसंबर पर समाप्त हुआ है।अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को आयुर्वेद से जोड़ना था।देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत आमजन की प्रकृति की जाँच की गई तथा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया।जिसमें सबसे ज़्यादा लोगों की जाँच कर डॉ ललिता वर्मा पुरे जिलेभर में प्रथम स्थान पर रही।जिससे क्षेत्र सहित जिले के लोगों ने डॉ.वर्मा को बधाई व शुभकामनाएं दी है।