राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमी की बालिकाओं ने मारी बाजी
(बद्री लाल माली)
गुरला:- स्मार्ट हलचल|नेशनल हाईवे 758 स्थित ग्राम पंचायत गुरला के मोमी में 69वीं जिलास्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय.मोमी में चार दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजेन्द्र त्रिवेदी विधायक प्रत्याशी रायपुर सहाड़ा अध्यक्षता कारोई सरपंच भगवी लाल टेलर विशिष्ट अतिथि कन्हैया गुर्जर विशाल व्यास नारायण माली, अंकुर त्रिवेदी श्रवण पहलवान (प्रवक्ता आष्टे डू अखाड़ा राजस्थान) रामपुरी गोस्वामी कुस्ती संयोजक संयोजक थे। शारीरिक शिक्षक गिरिराज विश्नोई ने बताया कि सभी अतिथियो का साफा माला व मुमेंन्टो देकर स्वागत किया गया। उप सरपंच गौरी शंकर माली, सोहन् लुहार, नारायण सिंह, प्रहलाद रेबारी शंकर प्रजापत माधु सिंह भंवर सिंह रावत श्रवण भगा रेबारी कालु रेबारी बदर रेबारी उपस्थित थे माधु सिंह, उदा रेबारी थाना रेबारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोमी की बालिकाओं ने चेम्पियन सीप जीती मोमी की रूपा रेबारी का राज्य स्तर पर चयन हुआ कृष्णा रेबारी खुशी जाट मंजु जाट अनुसया लुहार संतरा रेबारी दुदिया रेबारी राखी माली ने दुसरा स्थान प्राप्त कीया प्रधानाचार्य स्टाफ ने चेम्पियनशिप जीतने पर सभी लड़कियो यह मोहन मीणा व विद्यालय के को बधाई दी कार्य में मंच संचालन गोपाल लाल टेलर ने कीया।


