Homeभीलवाड़ाजिला साहित्यकार परिषद् के चुनाव सम्पन्न, मेठानी पुनः अध्यक्ष बने

जिला साहित्यकार परिषद् के चुनाव सम्पन्न, मेठानी पुनः अध्यक्ष बने

पंकज पोरवाल

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल| जिला साहित्यकार परिषद भीलवाड़ा के चुनाव सिन्धुनगर स्थित हेमू कालानी भवन में चुनाव अधिकारी अवधेश जौहरी की देखरेख में सम्पन्न हुए। अध्यक्ष पद हेतु केवल दयाराम मेठानी का नाम आया। मेठानी के नाम का प्रस्ताव जयप्रकाश भाटिया ने रखा तथा उसका समर्थन दिनेश दीवाना ने किया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी ने किसी और नाम के लिये कहा लेकिन सभी उपस्थित सदस्यों ने मेठानी के नाम का समर्थन किया। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने मेठानी को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इस पर सभी सदस्यों ने मेठानी को फूलमालाओं से लादकर बधाई दी। बाद में मेठानी ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें दिनेश दीवाना व जयप्रकाश भाटिया को उपाध्यक्ष, महेन्द्र शर्मा महासचिव, ओम उज्जवल सचिव, बृजसुन्दर सोनी कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के रुप में दिव्या ओबेराय एवं श्यामसुन्दर तिवाड़ी को मनोनीत किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES