Homeराज्यउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की बैठक

खराब रैंकिंग वाले विभाग रैंकिंग में लाएं सुधार अन्यथा होगी कारवाई

सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|स्मार्ट हलचल|जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सीएम डैशबोर्ड में सर्वाेच्च रैकिंग के लिए प्रयास करें। उन्होने कहा कि सभी विभाग विकास कार्यों में प्राप्त रैकिंग को उच्चतम श्रेणी में लाएं। ए रैंक वाले अपनी रैकिंग यथावत बनाए रखने हेतु कोशिश करें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों एवं उच्च प्राथमिकता वालें बिन्दुओं पर गंभीरता से कार्य करें। फॉर्मर आई डी बनाने के कार्य में तेजी लाएं एवं कम प्रगति वाले क्षेत्रों के खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन 02 गांवों का निरीक्षण कर प्रगति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में खराब प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति गठित कर 02 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में जिस स्तर पर लापरवाही पाई जाएगी संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि केवल लक्ष्य पर ध्यान न देकर निरंतर प्रगति बढ़ाएं। पंचायती राज विभाग कार्यों में तेजी लाकर रैंकिंग में सुधार लाएं। भवन निर्माण में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य प्रगति लाने के निर्देश दिए।
सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग वाले विभाग निरंतर समीक्षा कर कार्यों का फालोअप करें तथा रैकिंग गिराने वाले कारणों को देखने तथा सुधार करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस पोर्टल पर प्रकरणों का समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। सभी चिकित्सा उपकरणों को ठीक रखा जाना सुनिश्चित किया जाए।
दुग्ध विभाग को सहकारी समितियों के गठन के संबंध में लक्ष्य तक सीमित नहीं रहने के निर्देश दिए बल्कि निरन्तर प्रगति को कहा। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का सघन सत्यापन का कार्य तेजी से किया जाए। गरीबी उन्नमूलन के समुचित निराकरण हेतु जीरो पावर्टी अभियान में चिन्ह्ति परिवारों को पेंशन योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
———————–

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES