Homeराज्यउत्तर प्रदेशकिसान दिवस पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कृषक बंधुओं के...

किसान दिवस पर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कृषक बंधुओं के साथ किया विचार-विमर्श

संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से समस्याओं के निस्तारण के दिए सख्त निर्देश

सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।किसान दिवस में विद्युत, सिंचाई, धान क्रय केन्द्रों पर खरीद, फसल अवशेष प्रबंधन की समस्याओं एवं समाधान पर जिलाधिकारी द्वारा कृषकों के साथ विचार-विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उन्होने फसल अवशेष प्रबंधन हेतु जागरूकता अभियान खेत और पर्यावरण को नुकसान होने से बचाएं प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कृषक बंधुओं से समस्याओं एवं सुझावों की जानकारी ली। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं को उपलब्ध करवाना आज ही सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि खाद पारदर्शी तरीके से नियमानुसार सभी को उपलब्ध करवाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। सिंचाई को बेहतर बनाने के दृष्टिगत एक्सईन सिंचाई को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र सिल्ट सफाई करवाकर टेल तक 15 नवम्बर तक पानी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में संबंधित से समन्वय भी किया जाए। विद्युत ट्रांसफार्मर बदले जाने की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए एक्सईन को बैठक में ही यथास्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिए कि तत्क्रम में संज्ञान में आया कि ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है।
उन्होने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि जनपद में चिन्हित सभी कम्बाईन हार्वेस्टर का सत्यापन कराया जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि सभी नियमानुसार कार्य करें।
क्षेत्र में सुरक्षा मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गांव की सुरक्षा समितियों को सतर्क करने के निर्देश दिए। कुछ क्षेत्रों में छुट्टा पशुओं के प्रकरण पर उन्होने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शीघ्रता से कड़ी कार्रवाई करें।यइस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी देवबन्द युवराज सिंह, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान डॉ0 पूर्वा, उप कृषि निदेशक संदीप पाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कृषक बंधु उपस्थित रहे। ———————————–

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES