समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल|जिला आबकारी अधिकारी तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा मयस्टाफ़ थाना विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग, रोहतास प्रेसिडेंशियल के रेस्टोरेंट बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र, बार लाइसेंस इत्यादि दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तथा अग्नि-सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की जांच की गई। सभी बार संचालकों को अग्नि-सुरक्षा के सभी मानकों का अक्षरशः पालन करने, सभी संबंधित उपकरणों को क्रियाशील रखने तथा फायर एग्जिट को क्लियर रखने के निर्देश दिए गए।
बार, क्लब एवं रेस्टोरेंट का चेकिंग अभियान के अंतर्गत अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज, लखनऊ के द्वारा दा चेरी ट्री, फोशो, चरण प्लाजा की अग्नि सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की चेकिंग की गई एवं उपस्थित स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया
विवेक सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 तथा माम चंद बडगूजर फायर ऑफिसर,पीजीआई में स्टाफ द्वारा थाना सुशांत हॉफ सिटी स्थित लुलु मॉल तथा मिलेनियम पैलेस बिल्डिंग में स्थित रेस्टोरेंट बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अग्नि सुरक्षा प्रमाण-पत्र, बार लाइसेंस इत्यादि दस्तावेजों का परीक्षण किया गया तथा अग्नि-सुरक्षा से संबंधित उपकरणों की जांच की गई। सभी बार संचालकों को अग्नि-सुरक्षा के सभी मानकों का अक्षरशः पालन करने, सभी संबंधित उपकरणों को क्रियाशील रखने ,फायर एग्जिट को क्लियर रखने तथा पाई गई अन्य कमियों का तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए।


