Homeराजस्थानजयपुर जिला नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

 जिला नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित

 ओमप्रकाश शर्मा

स्मार्ट हलचल/पावटा/कोटपूतली-बहरोड़ जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर कल्पना अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को नार्काे कोर्डिनेशन सेन्टर की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट कल्पना अग्रवाल ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति देश एवं मानव समाज के लिए घातक है। इस नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद, पोस्टर, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिताओं तथा प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ इस प्रकार की नशे की सामग्री के रैकेट चलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार बोर्डर, राज्य के नाकों से आने वाले वाहनों पर भी सघन जांच की कार्यवाही कीये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ बसों एवं ट्रेनों में भी सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा आपसी तालमेल से की जाए। वहीं जो व्यक्ति नशे का आदी हो और नशे की प्रवृति से छुटकारा पाना चाहते है, उनके लिए विशेष रूप से नशा मुक्ति केन्द्र का संचालन भी किया जाए। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सीएमएचओ से कहा कि वह एक डीओ लेटर तैयार करवाकर चिकित्सा विभाग में प्रेषित करें। जिसमें जयपुर तथा अलवर के ड्रग कंट्रोलर के अधिकारियों की सप्ताहिक ड्यूटी जिला मुख्यालय पर देने के लिए निर्देशित किया जाए। साथ ही ड्रग कंट्रोलर द्वारा अब तक की गई करवाई से अवगत कराने के बारे में सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृति से बचाना एवं एनडीपीएस के मामलों में कमी लाना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इस संबंध में खुफिया जानकारी पुलिस से साझा करें। पुलिस विभाग एनडीपीएस सामग्री के सीजर की कार्यवाही करने के साथ-साथ इस प्रकार के रैकेट चलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सूचना मिलने पर एनडीपीएस के प्रकरण दर्ज कर उन पर कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक नशे से संबंधित जानकारी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 9530427856 और 01421-248540 पर दे सकता है। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार महेंद्र जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत, आबकारी अधिकारी , सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता रमेश दहमीवाल, सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES