भरत देवड़वाल
सीकर-जयपुर।स्मार्ट हलचल|शनिवार को हर्ष में आदिवासी मीना महिला विकास संघ की प्रदेशाध्यक्ष मंजू जेफ़ की अध्यक्षता में सीकर जिले की मीटिंग आयोजित हुई जिसमें सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में अनिता मीना को सर्वसम्मति से महिला संघ की सीकर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेशाध्यक्ष मंजू जेफ ने बताया कि सामाजिक संगठनों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नगण्य है इसलिए महिलाओं की समस्याओं के निष्पक्ष निस्तारण, रोजगारपरक प्रशिक्षण, आदिवासी संस्कृति एवं संस्कारों के संरक्षण, आदिवासी परम्परा से वैवाहिक विवादों का समाधान, महिला पंचायत आयोजन, अन्याय के खिलाफ एकजुट आवाज़ उठाने, समाज सुधार, कुरूतियों एवं अंधविश्वास के उन्मूलन से आदिवासी मीना समाज के सर्वांगीण विकास के उद्देश्यों से अक्टूबर 2024 में प्रदेश स्तरीय महिला संघ की स्थापना की गई । महिला संघ ने 22 दिसम्बर 2024 को जयपुर में मीना समाज के इतिहास में प्रथम महिला पंचायत आयोजित की जिसमें प्रदेश की हजारों महिलाओं ने भाग लेकर समाज सुधारों की दिशा में अहम निर्णय लिए थे।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिता मीना ने कहा कि शेखावाटी मीना समाज की महिलाओं को एक मंच पर लाना पहला उद्देश्य रहेगा और जिले की प्रत्येक तहसील में कार्यकारिणी गठित करके महिलाओं की समस्याओं के समाधान तथा सहायता के लिए हरसंभव प्रयास कराएंगी । बीना मीना ने समाज सुधारों को जमीन स्तर पर लागू करने में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए महिलाओं को समाज सुधार के क्षेत्र में भी आगे आने का आह्वान किया । प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण मीना ने समाज को हर क्षेत्र में नई दिशा देने के लिए हर स्तर पर एकजुट रहने का आग्रह किया । मीटिंग के अंत में महिलाओं ने सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से आदिवासी मीना समाज की पुरातन संस्कृति से रूबरू कराया और जलपान का लुत्फ उठाया।