अजीम खान चिनायटा
करौली/स्मार्ट हलचल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नितिन व्यास द्वारा करौली जिले के सीए प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर नीतेश गोयनका को नियुक्त किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी करौली के अध्यक्ष शिवराज मीना, पूर्व विधायक लाखन सिंह कटकड पीसीसी सचिव भूपेन्द्र भारद्वाज, पीसीसी सदस्य घनश्याम इरनिया,नगर परिषद उप सभापति सुनील सैनी चैन सिंह मीना लीलोटी , पुष्पेंद्र मीना पूर्व पार्षद मजीद खान, संवाददाता अजीम खान चिनायटा प्रभाव चौधरी उदय सिंह जाटव अबरार काज़ी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नियुक्ति पर नीतेश गोयनका को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है ।


