Homeराजस्थानगंगापुर सिटीजिला कारागृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का...

जिला कारागृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सवाई माधोपुर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार दिनांक 04.11.2024 को समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा जिला कारागृह सवाई माधोपुर का साप्ताहिक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित कार्यवाहक जेलर नरेश कुमार मीना से जिला कारागृह में प्रथम बार प्रवेश करने वाले बंदियों के नाम व पता, UTRC के तहत रिहाई के लिए पात्र बंदियों के नाम, बंदियों को प्रदान विधिक सहायता, बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की मात्रा व गुणवत्ता, चिकित्सकीय सुविधा आदि के बारे में पूछताछ की गई, साथ ही कारागृह में स्थित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण कर जेल विजिटिंग लॉयर एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों के संबंध में की गई कार्यवाही के संबंध में पूछताछ की गई ।
साथ ही सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदियों से उनके मुकदमे, परिजनों से बातचीत एवं मिलने के समय के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया, उन्होने कार्यवाहक जेलर को बंदियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के लिये निर्देशित किया ।
निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 99 बंदी उपस्थित पाये गए, दौराने निरीक्षण सचिव समीक्षा गौतम द्वारा बंदीजन को बंदियो एवं विधि से संघर्षरत किशोरों के कल्याण की योजना, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100, LSMS एवं LACMS पोर्टल आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही सखी वन स्टॉप सेन्टर का मासिक निरीक्षण कर पीडित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, कुशल परामर्शदाता, पीडित महिलाओं को अस्थायी आश्रय की सुविधा, पीडित महिलाओं को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, पीडित महिलाओं के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही आदि के सम्बन्ध में पूछताछ कर जांच की गई। इस अवसर पर सखी वनस्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबन्धिका हीना सिंह सहित अन्य स्टाफकर्मी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES