उदयपुर 19 जुलाई
स्मार्ट हलचल|जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर में चार दिवसीय शोध प्रयोजन जिला शोध समूह का प्रशिक्षण को आज संपन्न हुआ।प्रभागाध्यक्ष गायत्री जोशी के अनुसार इस प्रशिक्षण में डाइट परिक्षेत्र के विभिन्न ब्लॉक से शोध कार्यों में रुचिशील 40 शिक्षकों ने भाग लिया। गत 16 जुलाई से प्रारंभ इस कार्यक्रम में संभागियों को शोध की विभिन्न विधाओं से रूबरू कराया गया।
शनिवार को कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर संदर्भ व्यक्ति देवीलाल ठाकुर द्वारा केस स्टडी के बारे में उदाहरण सहित व्याख्यान दिया गया ।जिसमें केस स्टडी के विभिन्न आयामों पर सभी संभागियों के साथ चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभी सम्भागियों द्वारा कैस स्टडी के विभिन्न सोपानों पर अपने विचार व्यक्त किये गये ।साथ ही सभी संभागियों को अपने-2 विद्यालय से संबंधित विषय पर केस स्टडी की जानकारी साझा की गई।
चार दिवसीय इस प्रशिक्षण के दौरान सर्वे शोध अध्ययन, क्रियात्मक अनुसंधान से संबंधित विधि प्रविधियां को डिजिटल एवं प्रायोगिक तौर पर सिखाया गया।
शनिवार अपराह्न प्रशिक्षण के समापन अवसर पर डाइट प्रिंसीपल डीईओ शीला काहाल्या द्वारा शैक्षिक उद्देश्यों को साधने में शोध की भूमिका एवं उसकी उपादेयता के बारे में चर्चा की।
इस अवसर प्रभारी अधिकारी अमृता जोशी सहित संभागीयों की ओर से महिपाल राठौड़,डॉ गोविंद सिंह शक्तावत,मनोज पाठक,शालिनी थ्योफ्लस,भूपेंद्र कौर अरोड़ा तथा कल्पेश जैन द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित अपने विचार अभिव्यक्त किया गए।