शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के द्वारा आयोजित की गई महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा Group – 1 2023 में जिला स्तरीय वरीयता सूची में उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, वैर के छात्र गोपेश शर्मा पुत्र महेश चन्द शर्मा को भरतपुर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर आदर्श विद्या मन्दिर समिति भरतपुर के जिला सचिव जिला सचिव संतोष कटारा ने छात्र गोपी शर्मा को किया सम्मानित सन्तोष कटारा के द्वारा 501 रुपये की राशि का चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य गोवर्धन शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र गोपेश शर्मा के सम्मानित होने पर विद्यालय स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।













