सूरौठ।स्मार्ट हलचल|करौली जिला शूटिंग बॉल संघ ने शुक्रवार से पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में पौधे लगाकर की। इस अवसर पर जिला शूटिंग बॉल संघ के संरक्षक डॉ घनश्याम व्यास, जिला सचिव विश्राम मीणा, स्कूल के प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा, व्याख्याता लक्ष्मण प्रसाद मित्तल, शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राजावत आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान जिला संरक्षक डॉ घनश्याम व्यास ने कहा कि प्रकृति संतुलन के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। जिला सचिव विश्राम मीणा ने बताया कि जिला शूटिंग बॉल संघ की ओर से विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जाएगा