बानसूर।स्मार्ट हलचल| कोटपूतली बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने सोमवार शाम को बानसूर के बासदयाल थाने पर ग्रामीणों के साथ संवाद किया।इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक का माला पहनाकर स्वागत किया।जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने समाज में बढ़ते अपराध व कुरूतियों पर चिंता व्यक्त की। एसपी विश्नोई ने कहा कि लड़ाई झगडे, पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद व छेड़छाड़ जैसे मामले बढ रहे हैं ।इन विवादों से समाज में भाईचारा कम होता जा रहा है। एसपी विश्नोई ने ग्रामीणों से ऐसे मामलों को आपसी समझाइश से व बातचीत से खत्म करने की अपील की जिससे समाज में भाईचारा बना रहे। बैठक में एसपी ने ग्रामीणों से नाबालिग बच्चों को अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने का का आह्वान किया।साथ ही अपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को लेकर बात कही जिससे अपराधियों व अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।इस दौरान थानाधिकारी प्रदीप सिंह शेखावत, सरपंच गैंदाराम भैंसला सहित ग्रामीण मौजूद रहे।