बूंदी, 23 दिसंबर। स्मार्ट हलचल|जल जीवन मिशन अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने हर घर नल संबंधों की वस्तुस्थिति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जनता जल योजना तहत संचालित कार्यों की प्रगति बढाई जावें। वन विभाग संबंधी अड़चनों को संबंधित विभाग आपसी समन्वय से सुलझाते हुए कार्यों को तेजी से पूरा करें, ताकि आमजन को सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल सुविधाओं के कार्यों को संबंधित विभागीय अधिकारी बेहतर तालमेल के साथ करें, ताकि इनको पूर्ण करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। साथ ही सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं।
उन्होंने स्वीकृत जल योजनाओं, वृहद परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, स्कूल, आंगनबाडी केन्द्र तथा स्वास्थ्य केन्द्रों को नल कनेक्शन से लाभान्वित करने, नल जल मित्र नामांकन आदि बिन्दुओं की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।


