Homeभीलवाड़ाराजकीय महाविद्यालय माण्डलगढ़ में दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय माण्डलगढ़ में दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम का आयोजन


Diver Vijay Memorial program organized in Government College Mandalgarh

मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय माण्डलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत “दिवेर विजय स्मृति कार्यक्रम” आयोजन किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के प्रभारी श्री पीयूष भैड़ा ने महाराणा प्रताप के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय प्रभारी श्री मनु राज पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मेवाड़ के वैभवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप और महाराणा अमरसिंह के जीवन से स्वयं को हमेशा राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इतिहासकार डॉ. रामलाल चौधरी ने दिवेर के युद्ध के महत्त्व को रेखांकित करते हुए इसे मेवाड़ के रणबांकुरो की मुगलों पर विजय का युद्ध बताया परन्तु इतिहासकारो द्वारा इस महान विजय को इतिहास की व्याख्याओं में अपेक्षित महत्त्व नहीं दिए जाने पर भी खेद जताया । सहायक आचार्य श्री भवानी सिंह गुर्जर ने प्रताप के जीवन आदर्शो पर सुंदर कविता का पाठ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को दिवेर के युद्ध का महत्व बताती प्रेरणादायक डॉक्यूमेंट्री “मैं दिवेर बोल रहा हु” का भी प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में सहायक आचार्य श्री राहुल मीणा, पूजा चतुर्वेदी, संदीप शर्मा, विद्यार्थी दीपिका सेन, विष्णु सेन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES