Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसंभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने उनियारा में ली बैठक

संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने उनियारा में ली बैठक

हरि शंकर माली

दूनी/टोंक।स्मार्ट हलचल/उनियारा पुलिस थाने में गुरूवार को दोपहर सीएलजी, महिला सखी सहित अनेक समितियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद का कार्यक्रम अजमेर रेंज के संभागीय आयुक्त महेश शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई।, संभागीय आयुक्त महेश शर्मा एवं पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बैठक में जनता से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान संदीप गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकरलाल ठाडा, पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश बढ़ाया, कैलाश चौधरी, पार्षद धर्म प्रकाश शर्मा, किशन खींची चारभुजा नाथ के मंदिर में चार माह पहले हुई चोरी की वारदात सहित अनेक चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ।नशा में युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है, इस पर अंकुश की आवश्यकता है। दिलवाने, अलीगढ़ में पुराने थाने की भूमि पर पार्क बनाने या पेयजल स्त्रोत बनाने, बस स्टैंड पर आडे तिरछे वाहन खड़े करने पर रोक लगाने, कामधेनु सर्किल यातायात पुलिस कर्मी तैनात करने, कस्बे में वाहनों की गति कम रखने, झुण्डवा में आवासीय कालोनी के आवंटन में घपला होने, स्टाफ की कमी को दूर कर पुलिस व होम गार्ड की संख्या बढ़ाने, बजरी पर रोक के कारण दो हजार की बजरी 6 हजार में मिल रही है तथा नशे की लत पर अंकुश लगाने, सरकार के भू प्रबंधन विभाग द्वारा विगत दिनों किए गए डोन के सर्वे में कुछ काश्तकारों की खातेदारी की भूमि का कम कर दिया गया है उसे पुनः जोड़ा जावे सहित अनेक मांग रखी गई।
इस पर अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि उनियारा के मंदिर की चोरी का खुलासा शीघ्र होगा। ऐसे बड़े प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं या मंदिर के पुजारी व चौकीदार मंदिर में सोए। चोरी व नकबजनी की वारदात बाहरी गेग द्वारा न हो इसलिए शहरी क्षेत्र में नगरपालिका पूरे कस्बे में तथा ग्राम पंचायते भी कैमरे लगाए ताकि ऐसे अपराध घटित नहीं हो। पुलिस को भी सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशे पर अंकुश के लिए परिवार जन भी पूरा ध्यान रखें। पुलिस नशे की सप्लाई करने वाली गेग के सरगना तक पहुंच उन्हें पकड़े। आमजन के सहयोग से ही अपराधों पर नियंत्रण संभव है पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लावे। हालांकि यहां का एरिया काफी शांत है। संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने कहा कि सरकार की फलेसिप योजना का पूरा लाभ उठाए। आज गिरदावरी भी अपने मोबाइल एपसे किसान कर सकते हैं। पीएम किसान निधि योजना के लाभ के लिए फार्मर रजिस्ट्री आईडी जरूर बनाएं समस्या का समाधान पुलिस प्रशासन पहले करें ताकि कोई अड़चन व बांधा नहीं आ सके। आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधीक गतिविधियां हो रही है कोईभी आपसे ओटीपी मांगे तो न दे और डरें नहीं इसकी शिक़ायत तुरन्त पुलिस ओर निर्धारित नम्बरों पर करें। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विकास सागवान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर, तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी, उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी, सीआई विक्रम सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर घासीलाल, रतनलाल, लक्ष्मी नारायण, देवराज देवराज सच्चिदानंद शर्मा, रामेश्वर चौधरी , गोपीलाल मीणा, अभय सिंह शक्तावत, भाजपा शहर अध्यक्ष ममता साहू, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता बढ़ाया, सुरेंद्र सुवालका, जगदीश साहू, घासी लाल जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक सीएलजी, शांति, समिति महिला सखियां, स्टूडेंट पुलिस केडर , पाचो पुलिस थाने के थाना अधिकारी व पुलिस कर्मी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES