संभागीय आयुक्त ने किया जिला परिषद का औचक निरीक्षण
(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा द्वारा जिला परिषद कार्यालय में 9.30 बजे कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित गोयल जिला परिषद उपस्थित थे। कार्यालय में निरीक्षण के दौरान 9 अधिकारी तथा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को निर्देशित किया गया है। भविष्य मे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में समय पर उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया।
संभागीय आयुक्त शर्मा द्वारा कार्यालय की शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया। आईटी शाखा का निरीक्षण किया गया तथा जिले में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का आनलाइन डेटा भी चेक किया गया । श्री अन्नपूर्णा रसोई की जीयो टैनिंग करने के लिए निर्देशित किया गया। इससे आम आदमी को निर्धारित स्थान ढूंढने में आसानी हो सके। संस्थापन शाखा में कार्मिकों की सेवा पुस्तिकाएं भी देखी एवं पुरानी हो चुकी सेवापुस्तिकाओं को सही रूप से पुनः बाइंडिग करने के लिए कहा। भुजा तथा कार्यकारी अधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह शाखाओं का निरीक्षण किया जाएगा। इससे सफाई व्यवस्था तथा फाईलों का रख रखाव उचित ढंग से हो सकेगा।