Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजार का संभागीय अधिवेशन भवानी मंडी में राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव सहित...

जार का संभागीय अधिवेशन भवानी मंडी में राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव सहित कई पत्रकार शामिल होंगे

जार का संभागीय अधिवेशन भवानी मंडी में राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव सहित कई पत्रकार शामिल होंगे
*****
स्मार्ट हलचल/चौमहला/राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित व प्रमाणिक पत्रकार संगठन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) का 10 अगस्त शनिवार को भवानी मंडी के जैन बोर्डिंग परिसर में हाड़ौती सम्भाग का अधिवेशन आयोजित होगा। जार प्रदेश उपाध्यक्ष भवँर सिंह कछवाहा ने बताया कि इस आयोजन में सम्भाग के साथ देश के कई बड़े पत्रकार शिरकत करेंगे। कछवाहा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल होंगे साथ ही कार्यक्रम में एनयूजे आई के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप तिवारी,जार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व एनयूजे के राष्ट्रीय सदस्य राकेश शर्मा, संजय सैनी, जार प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा,महासचिव भागसिंह सहित कई पत्रकार और समाजसेवी इस आयोजन में शामिल होंगे। वहीं जार जिलाध्यक्ष दिलीप जैन व महासचिव तूफान सिंह चौहान ने बताया कि इस आयोजन में विशेष राजस्थानी शहनाई वादक बुलाए गए हैं और अतिथियों के लिए जोधपुर से जोधपुरी पगड़ियां,उज्जैन से विशेष फूल मालाएं मंगवाई गई है। साथ ही कार्यक्रम में महिला पत्रकारों को जार के राज्य स्तरीय मातृशक्ति पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा और जार के सहयोगियों को जार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जार के जिला अध्यक्ष दिलीप जैन ने इस सम्मेलन में अधिक से अधिक पत्रकारों को पधारने की अपील की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES