कोटा। स्मार्ट हलचल|सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा के निर्देश पर छात्र नेता एवं महासभा के जिलाध्यक्ष रिद्धम शर्मा को युवा प्रकोष्ठ का कोटा संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गब्बर कटारा द्वारा की गई।रिद्धम शर्मा पिछले कई वर्षों से सक्रिय छात्र राजनीति से जुड़े हुए हैं और सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही है। संगठनात्मक कार्यों में उनकी सक्रियता और युवाओं के बीच मजबूत पकड़ को देखते हुए महासभा नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
नियुक्ति पर रिद्धम शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गब्बर कटारा एवं संभाग प्रभारी मनीष शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों को धरातल पर उतारने और समाजहित में युवाओं को संगठित करने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।













