केकडी़ के डॉ.अविनाश दुबे बने ब्राह्म्ण महासभा के संभागीय अध्यक्ष
नरेश कौशिक को मिली अजमेर देहात जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी
शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकडी। राजस्थान ब्राह्मण महासभा की बैठक शुक्रवार को पुष्कर स्थित माहेश्वरी भवन में तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट पुष्कर के संयोजक पण्डित श्रवण पाराशर, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष व राजस्थान ब्राह्म्ण महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सूरजनारायण पाराशर अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षाविद ठाकुर प्रसाद पाराशर मुख्य अतिथि व पण्डित कैलाश नाथ दाधीच, कैलाश मिश्रा, अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण बाबू पाराशर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्वाचन अधिकारी बृजेश उपाध्याय द्वारा केकडी़ निवासी डॉ.अविनाश दुबे को अजमेर संभागीय अध्यक्ष तथा नरेश कौशिक को अजमेर देहात जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। केकडी़ के सर्व ब्राह्मण समाज ने डॉ.अविनाश दुबे का स्वागत करते हुए चुनाव अधिकारी व प्रदेश पदाधिकारियो का आभार जताया।