Homeअजमेरमंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार आलोक अग्रवाल ने संभाला

मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार आलोक अग्रवाल ने संभाला


मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार आलोक अग्रवाल ने संभाला
अग्रवाल को 32 वर्ष की रेल सेवा का लंबा अनुभव


(हरिप्रसाद शर्मा)

अजमेर/ स्मार्ट हलचल/भारतीय रेल की भंडार सेवा के 1991 बैच के वरिष्ठ अधिकारी आलोक अग्रवाल ने शुक्रवार को मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान मंडल लेकर प्रबंधक राजीव धनखड़ से यह पदभार ग्रहण किया। रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार आलोक अग्रवाल अपने वर्तमान पद मुख्य सामग्री प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे के अलावा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर का कार्य भी देखेंगे। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल को 32 वर्ष की रेल सेवा का लंबा अनुभव है। पूर्व में इनके द्वारा अपर मंडल रेल प्रबंधक कोटा तथा मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर के पद पर भी कार्य किया गया है। आलोक अग्रवाल ने दक्षिण मध्य रेलवे से भारतीय रेल में अपनी सेवाएं प्रारंभ की। इस रेलवे में 6 वर्ष तक कार्य करने के अलावा डीएमडब्ल्यू पटियाला, उत्तर रेलवे की आलमबाग वर्कशॉप, रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में भंडार विभाग के विभिन्न पदों पर कार्य किया है। मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्यभार ग्रहण करने पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में संरक्षा, यात्री सुविधा, परिचालन में सुधार, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, कंप्यूटराइजेशन, नई तकनीक का उपयोग और विद्युतीकरण को शामिल किया है। अग्रवाल की कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में विशेष सूची रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES