Homeराज्यउत्तर प्रदेशमंडलीय युवा सम्मेलन में पुरानी पेंशन का छाया रहा मुद्दा

मंडलीय युवा सम्मेलन में पुरानी पेंशन का छाया रहा मुद्दा

Divisional Youth Conference

 समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/चारबाग स्थित यूरोपियन क्लब में कारखाना मंडलीय युवा सम्मेलन का आयोजन कारखाना मंडल मंत्री कॉमरेड अनूप बाजपेई के नेतृत्व एवं किशन पहलवान मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में अत्यन्त भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मजदूरों के प्रेरणा पुंज, AIRF/NRMU के महामंत्री कॉमरेड शिवगोपाल मिश्र के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ओपसी विश् द्वारा भरत नाट्‌यम पर आधारित मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत की गयी। इसके बाद मुख्य अतिथि को शिवगोपाल मिश्र का मंडलीय पुरूष समिति, मंडलीय महिला समिति तथा समस्त ब्रांचों के मुवा संघों के द्वारा शाल, बुके, मोमेंटो आदि भेटकर, टीका लगाकर एवं पगड़ी साथ विशाल माला पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम मे तमाम प्रस्तुतियां हुई जिसने सवारी डिब्बा कारखाना की तरफ से सहायक मंडल इरा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच IRTSA जोनल सेक्रेटरी अखिलेश श्रीवास्तव नेतृत्व में टीम IRTSA ने भव्य एवं विशाल माला से महामंत्री की स्वागत किया। कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के समस्त कारखानों से आए युवाओं ने बढचढ़ कर प्रतिभाग कियाl

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES