सांवर मल शर्मा
आसींद । उपखंड क्षेत्र आसींद की दौलतगढ़ पंचायत मुख्यालय के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत नवी कक्षा कि दिव्यांग छात्रा पार्वती रावत पुत्री मोहन सिंह रावत निवासी गांव बागमाली बैरी मंगरी जो अपने गांव से 5 किलोमीटर दूर दौलतगढ़ विद्यालय में अपनी बहीन दर्शना रावत के साथ आती जाती है पिता चालक है एवं घर में तीन बहने दो भाई है परिवार का सारा भार पिता के साए पर है । दिव्यांग छात्रा रावत ने बताया कि स्कूटी के लिए फॉर्म भरा था लेकिन वह वंचित रह गई छात्र-छात्रा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मुझे ताकि मैं विद्यालय में अध्यनरत के लिए आराम से आ जा सकूं विद्यालय से मेरा गांव 5 किलोमीटर दूरी पर है । वही बेरीमगरी गांव की निवासी दर्शना रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री या भामाशाह की ओर से वहीं को स्कूटी मिल जाए तो वह आने-जाने में समस्या नहीं हो वही बताएं कि वह अपना खुद का कार्य खुद कर सके वही किसी दूसरे पर आधारित नहीं रहे ।