बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत हरसौरा में टाईगर टीम हरसौरा द्वारा दीपावली मिलन समारोह व एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् राजस्थान चैप्टर की स्थाई सदस्य रुकमणी कौशिक व नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आयोजकों ने साफ़ा व माला पहनाकर कर अतिथियों का स्वागत किया।कौशिक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा और युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है। क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया । अतिथियों ने प्रतियोगिता में विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रकाश शर्मा, सरपंच रमेश अम्बावत, नितिन यादव, महेश प्रधान, मुकेश चौधरी, बाबूलाल, हंसा गुर्जर,नेतराम अम्बावत, प्रकाश सैनी, प्रभुदयाल, राजेश जांगिड़ सहित ग्रामीण मौजूद रहें।