बानसूर।स्मार्ट हलचल/शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिवरा पंचांग के अनुसार सभी विद्यालयों में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक दीपावली का अवकाश रहेगा। अतिरिक्त मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी इंद्राज गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक दीपावली का अवकाश रहेगा। इसमें पूर्व 25 व 26 अक्टूबर को जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के चलते विद्यालयों का 2 दिन का अवकाश रहेंगा। इस बार विद्यार्थियों का कुल 14 दिन का मध्यावधि अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयोंं पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।