स्मार्ट हलचल। गनीखां,पड़ियार
गिड़ा। ग्राम पंचायत करालिया बैरा में वालीबॉल प्रतियोगिता एक दिवसीय डे-नाइट का आयोजन होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि हरीश चौधरी होंगे”
गांव के सरपंच एवं उपसरपंच की मौजूदगी में यह कार्यक्रम होगा
इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए इच्छुक टीमें 12 नवंबर 2023 तक एंट्री करवा सकते है ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता दिनांक-14 नवंबर 2023 मंगलवार को सभी मैच खेले जाएगे ”
विजेता को 7100 और उप विजेता को 3100 रूपये नक़द ईनाम एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा
आयोजक कर्ता – आरब खांन, सम्मे खांन, शाहबुद्दीन, दिने खांन, यासीन खांन हयात खांन,शाहबुद्दीन, धुड़े खांन, दाऊद खांन, गनी खांन,असलम खांन, सदाम खांन,रईस खांन, रफीक खांन मोजी खांन,अयुब खांन, यशपाल सारण, गजेन्द्र चौधरी नवाब खांन,आलम खांन, सदीक खान, मुस्ताक ख़ान इरफान खान,सतार खान, एवं समस्त ग्रामवासी करालिया बेरा