कोटा: स्मार्ट हलचल|पुण्यश्लोक अहिल्या बाई होलकर सभागृह में महाराष्ट्रीय समाज, कोटा द्वारा दीपावली मिलन समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।समाज के प्रवक्ता विशाल उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल खांडेकर, सचिव भावना काळे, न्यासी सतीश लेले और हरीश खांडेकर उपस्थित थे।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के समन्वयक आनंद जाखोटिया ने “तनावग्रस्त विश्व के लिए सनातन जीवनशैली ही समाधान है” विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।
श्री जाखोटिया ने कहा कि आधुनिक जीवनशैली ने मनुष्य को भोगवादी बना दिया है, जबकि सनातन संस्कृति परिवार, समाज और प्रकृति के संतुलन पर आधारित है।
कार्यक्रम का संचालन अमोल चावरेकर ने किया।


