बूंदी- स्मार्ट हलचल|शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा गुरुवार को सर्किट हाउस में दीपावली स्नहे मिलन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओएसडी राजीव दत्ता थे । दत्ता के सर्किट हाउस पहुंचने पर पूर्ण सभापति महावीर मोदी वह समाजसेवी महावीर जैन की अगुवाई में दत्ता का स्वागत किया गया । शहर वासियों ने सर्किट हाउस के बाहर आतिशबाजी की और दत्ता का माला पहनाकर अभिनंदन किया । शहर वासियों व व्यापारियों ने शहर की समस्याओं से ओएसडी दत्ता को अवगत करवाया । दत्ता ने कहा कि सभी समस्याओं का जल्दी समाधान कर दिया जाएगा व्यापारियों की जो भी समस्याएं हैं उनको प्राथमिकता दी जाएगी । समाज के लोगों ने भी दत्ता को ज्ञापन सोपे । दत्ता ने सभी शहर वासियों को दीपावली की राम राम कर शुभकामनाएं दी और सभी लोगों का मुंह मीठा करवाया । उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया वहीं अनुजों को गले लगाया । इस दौरान सभापति सरोज अग्रवाल , महामंत्री राधेश्याम गुर्जर, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, सर्राफा संस्थान अध्यक्ष मोजी नुवाल, भरत शर्मा ,जीपस पुरुषोत्तम शर्मा, पूर्व उपजिला प्रमुख बृजबाला गुप्ता, ओम धगाल, मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन , पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा ,राजेंद्र जैन रानीपुरा ,जगदीश राजपुरोहित, अजय त्यागी , राजेंद्र दाधीच, राजेंद्र नरूका, रवि जैन , मनोज जांगिड़ , मनोज गौतम, निर्मल मालव, संजय भूटानी , दिलीप सिंह ,कमलेश रेगर ,मुरली मनोहर नागर, रवि शर्मा, अनिल शर्मा, जसविंदर सिंह, सुनील जैन , संजय शर्मा ,प्रदीप श्रीमाल, मेक कराड, बबलू जैन ,महावीर सैनी, आशु गुर्जर सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी , सदस्य , व्यापारी और शहरवासी मौजूद रहे ।


