भीलवाड़ा । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आगामी 24 अप्रैल को भीलवाड़ा शहर में लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में रोड शो करेगी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के 24 अप्रैल को रोड शो के आयोजन को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पर तैयारी में जुट गए हैं । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 24 अप्रैल को प्रात 9:00 बजे भीलवाड़ा शहर के शहीद चौक स्थित दूधाधारी मंदिर से भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के बाद भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा शहर के पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी सांसद सुभाष बहेड़िया भीलवाड़ा शहर से निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक सहित पार्टी के नेताओं के साथ आम जनता के बीच रोड शो करेगी जो शहीद चौक कसारा बाजार धान मंडी सराफा बाजार गुल मंडी भोपाल क्लब चौराहा मुख्य बाजार सुभाष मार्केट से होते हुए स्टेशन चौराहे पर आम सभा के रूप में परिवर्तित होगी ।