बिजौलिया। जिले के बिजौलिया क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां फिल्मी स्टाइल में एक दर्जन लोगो ने डीजे संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया । हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया । युवक ने नामजद सहित एक दर्जन लोगो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है । जानकारी के अनुसार मंगलवार रात कस्बे के पंचायत चौक में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन था जहां सिंगोली नीमच निवासी बाबूलाल प्रजापत ने डीजे सिस्टम लगाया था कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह वहां से निकल गया इस दौरान रितेश प्रजापत, गज्जू बंजारा और प्रकाश बंजारा सहित एक दर्जन बाइक सवार लोगो ने उसका पीछा किया तेजाजी चौक पर उसकी पिकअप के आगे बाइक लगाकर उसे रुकवाया और उसके साथ मारपीट करते हुए सरिए से जान लेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया । पीड़ित ने बताया की आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट कर जानलेवा हमला किया बल्कि उसकी पिकअप में तोड़फोड़ भी की और मोबाइल छीनकर फरार हो गए । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


