भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना पुलिस ने मुखर्जी नगर कुवाडा स्थित मकान से डीजे साउंड का सामान चुराने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान और लोडिंग टेंपू जप्त किया है । एसपी धर्मेंद्र से ने बताया की प्रार्थी विजय सिंह पथिक नगर निवासी चौहान ने 9 जनवरी को चोरी का मामला दर्ज करवाया था और बताया की 8 जनवरी को वह मुखर्जीनगर कुवड़ा में उसका मकान है जहां वह उसके डीजे के सामान को रुखावर वहां से निकल गया । जब अगले दिन सुबह वहां पहुंचा तो सामान गायब मिला । उक्त मामले को दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की ओर आरोपित गजेंद्र उर्फ गज्जू प्रजापत निवासी कावाखेड़ा शिवाजी नगर और प्रह्लाद रैगर निवसी कच्ची बस्ती कावखेड़ा को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल और लोडिंग टेंपू बरामद कर जप्त किया । टीम में थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, हेड कांस्टेबल सतीश, कांस्टेबल रत्न ओर सोनू शामिल थे ।