DLB Director Indira Rasoi
मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के निदेशक सुरेश कुमार ओला ने नगर परिषद स्थित इंदिरा रसोई एवं आश्रय स्थल का रविवार को औचक निरीक्षण कर जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देश प्रदान किए। नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना ने बताया कि डीएलबी के निदेशक सुरेश कुमार ओला नगर परिषद परिसर में स्थित इंदिरा रसोई और आश्रय स्थल पर भी निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को जांचा तथा नियमानुसार गुणवत्ता में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने के कहा। यहां उन्होंने टोकन व्यवस्था को भी जांचा तथा लाभार्थियों से बात कर भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इंदिरा रसोई में व्यवस्था दुरुस्त पाए जाने पर उन्होंने आयुक्त को निर्देश दिए कि इंदिरा रसोई में व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए लाभार्थियों से भी सुझाव लिए जाएं तथा बेहतर साफ- सफाई रखी जाए। उन्होंने नगर परिषद परिसर में स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में यहां सभी व्यवस्थाएं नियमानुसार दुरस्त पाई गई। यहां उन्होंने दैनिक रजिस्टर को भी जांचा तथा सभी व्यवस्थाएं सही और सुचारू रखने के आयुक्त को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आश्रय स्थल में ठहरे हुए खिलाड़ियों से भी बात की तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस पर खिलाड़ियों ने उन्हें आश्रय स्थल पर बेहतर व्यवस्थाओं के प्रबंध की बात कही। इसके बाद डीएलबी निदेशक ओला शहर में टीबी अस्पताल के पास संचालित इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण करने पहुंचे तथा सफाई व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता को जांचा। इंदिरा रसोई में बेहतर व्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने कर्मचारियों की हौसला अफजाई भी की। इस दौरान निदेशक ने आयुक्त को समय-समय पर नगर परिषद क्षेत्र में स्थित सभी इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किए, साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई और सौंदर्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए नगर परिषद टीम क्षेत्र में सफाई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य करे।