(हरिप्रसाद शर्मा )
पुष्कर/ अजमेर/स्मार्ट हलचल|नगर परिषद में वर्षों से जमे कार्मिकों पर आखिरकार गाज गिर ही गई। डीएलबी (नगर निकाय निदेशालय) निदेशक ने सख्त रुख अपनाते हुए फायरमैन लोकेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया।सूत्रों के मुताबिक लोकेन्द्र सिंह लंबे समय से नगर परिषद पुष्कर में ही कार्यरत थे, और विभाग में “जमावड़ा संस्कृति” का जीता-जागता उदाहरण बन चुके थे। डीएलबी डायरेक्टर के इस एक्शन से न केवल नगर परिषद में हड़कंप मच गया है।बल्कि अन्य वर्षों से जमे कार्मिकों में भी खलबली मच गई है।
यह कदम प्रशासनिक पारदर्शिता और कार्यप्रणाली में तेजी लाने के लिए उठाया गया है। अब देखना यह होगा कि इस कार्रवाई की चपेट में और कितने “वर्षों से जमे” कर्मचारी आते हैं।