Homeराजस्थानअलवरभर्तृहरी धाम पर आयोजित डीएनटी समाज के महासंगम में पहुंचे योगी समाज...

भर्तृहरी धाम पर आयोजित डीएनटी समाज के महासंगम में पहुंचे योगी समाज के लोग

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल| भर्तृहरी धाम पर नाथ समाज के सानिध्य में घुमंतू, अर्ध-घुमंतू एवं विमुक्त (डीएनटी) समाज का महासंगम आयोजित हुआ। रविवार को नारायणपुर तहसील के आसपास की विभिन्न ग्राम पंचायतों से योगी समाज के सैकड़ों लोग वाहनों के माध्यम से महासंगम में पहुंचे। इस अवसर पर पीर संज्यानाथ आसण के पीर विवेकनाथ महाराज द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने एकजुट होकर अपनी 10 सूत्रीय मांगों को मजबूती से रखने का संकल्प लिया। योगी समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि डीएनटी समुदाय के 32 वर्ग मिलकर सरकार के समक्ष अपनी मांगें प्रस्तुत करेंगे। प्रमुख मांगों में डीएनटी समाज के लिए 10 प्रतिशत अलग से आरक्षण, पंचायतों में राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना तथा समाज के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है। वक्ताओं ने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से समाज का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरज्ञानी योगी, घनश्याम योगी, सतीश, महेंद्र, प्रकाश, विक्रम, हीरालाल, मनोहर, मोहरपाल, रवि, मोहन, कैलाश, हंसराज, ज्ञानी रामेश्वर, लीलाराम, रोहिताश, लालाराम, बिन्टू, दिनेश, चिरंजी, मुकेश, महेश, अशोक, रोशन, गोकुल गुरुजी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES