भीलवाड़ा 14 अप्रैल /राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस के भीलवाड़ा प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी ने कहां की संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश का इतना खूबसूरत संविधान लिखा है कि आज हर धर्म के लोग अपनी अपनी धार्मिक पूजा पद्धति के साथ देश की संसदीय परंपराओं से जुड़ा हुआ है, डॉ. अंबेडकर की इसी सोच के कारण आज देश की एकता व अखंडता बरकरार है परंतु कुछ वर्षों में सांप्रदायिक ताकतों ने देश के भाईचारे को कमजोर किया है कांग्रेस प्रत्याशी जोशी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने आज डॉक्टर अंबेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से आयोजित अंबेडकर जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की और कार्यकर्ताओं को उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम के अंत में अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष राम दयाल बलाई, महामंत्री शंकर लाल चन्नाल ने सभी आगंतुओं का आभार प्रकट किया, अंबेडकरवादी कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर जिंदाबाद, डॉ. अंबेडकर अमर रहे के नारों से माहौल को गूंजा ए मान किया।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता अजय , नितिन, अमन, प्रकाश, नवीन, साहिल, सुमित कुचबंदा, रमेश खटीक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।