पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना क्षेत्र के मंशा के समीप दो बाईकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई ,हादसे में एक बाईक पर सवार 6 जने घायल हो गए ,सभी घायलों में से 4 जनों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मदन लाल पिता देव पुरी अपनी पत्नी कर्मा, अपनी बेटी राधिका उम्र 3 वर्ष , और अपनी साली मनभर उर्फ जग्गू पत्नी मोहन पूरी और उसके दोनो बेटे रोहित और मोहित उम्र 4 वर्ष के साथ एक बाईक पर सवार होकर अपने ससुराल नारगढ़ काछोला जा रहा था इसी दौरान मंशा गांव के समीप उसकी बाईक को पीछे से आए एक तेज रफ्तार बाईक सवार ने टक्कर मार दी ,जिससे बाईक सवार 6 ही जने घायल हो गए,सभी घायलों को निजी साधनों से कोटडी चिकित्सालय लाया गया, जहा से 4 जनों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में मोहित राधिका कर्मा देवी और मनभर उर्फ जग्गू का ट्रॉमा वार्ड में ईलाज जारी है ।